Pahaad Connection
Breaking Newsबॉलीवुड

1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘शान’ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Advertisement

देहरादून। साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘शान’ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म से हेमा मालिनी की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी रातों रात स्टार बन गई थीं। बता दें कि उन दिनों बिंदिया बॉलीवुड में नई थी और बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश कर थी। फिल्म शान से जुड़ी एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में बिंदिया की एंट्री काफी जबरदस्त रही है। उन्होंने फिल्म में हेमा मालिनी को ही रिप्लेस कर अपनी जगह बना डाली थी। साल 1975 में जबरदस्त और एवरग्रीन फिल्म ‘शोले’ के बाद डायरेक्टर रेमश सिप्पी की की दूसरी ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘शान’ थी। यह फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्म में इस फिल्म में सुनील दत्त शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, राखी गुलज़ार, शत्रुघ्न सिन्हा, परवीन बाबी और बिंदिया गोस्वामी ने काम किया था। इस फिल्म को डायरेक्टर एकदम फिल्म ‘शोले’ की तर्ज पर बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने शोले फिल्म के स्टार कास्ट धर्मेंद्र, अमिताभ, हेमा मालिनी और संजीव कुमार कों सेंटर में रखकर फिल्म बनना चाहते थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। फिल्म में विजय कुमार की भूमिका मूल रूप से धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी जबकि और रेनू की भूमिका मूल रूप से हेमा मालिनी के लिए लिखी गई थी। हालांकि डायरेक्टर रमेश सिप्पी के साथ एक विवाद के कारण हेमा-धर्मेंद्र दोनों ही फिल्म से बाहर हो गए। बाद में इस भूमिका को अमिताभ बच्चन ने प्ले किया। जबकि फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन रवि कुमार की भूमिका करने वाले थे। हालांकि धर्मेंद्र के फिल्म से बाहर होते ही भूमिका उनकी झोली में आई। वहीं शशि कपूर रवि कुमार की भूमिका प्ले कर दर्शकों का दिल जीत लिया। शशि कपूर के अपोजिट रेनू की भूमिका हेमा मालिनी की हमशक्ल बिंदिया गोस्वामी को लाया गया। फिल्म से पहले धर्मेंद्र बाहर हुए थे, जबकि हेमा का फिल्म में काम करने का मन था। उन्होंने रमेश सिप्पी को आश्वासन दे रखा था कि वह धर्मेंद्र के जाने के बावजूद शान में बनी रहेंगी। हालांकि जब शशि कपूर के जरिए रमेश सिप्पी के कानों तक ये बात पहुंची कि हेमा मालिनी फिल्म से हटना चाहती हैं। लेकिन वह दुविधा में हैं। ऐसे में रमेश ने हेमा से कहा कि वह खुद को फिल्म में शामिल होने के लिए मजबूर न करें। बेहतर होगा कि वह फिल्म से बाहर हो जाएं। और इस तरह आखिरी वक्त पर हेमा मालिनी से मिलती जुलती शक्ल के कारण बिंदिया गोस्वामी को फिल्म साइन किया गया। कहा जाता है कि हेमा मालिनी के फिल्म छोड़ने के बाद रमेश सिप्पी शशि कपूर के अपोजिट किसी टॉप हीरोइन को चाहते थे। ऐसे में उन्होंने रेखा, रीना रॉय ज़ीनत अमान, मौसमी चर्टजी और नीतू सिंह को साइन करना चाहा। हालांकि किसी से बात जब नहीं बनीं तो इस तरह बिंदिया गोस्वामी को यह भूमिका मिली। इस आलोचना के बावजूद कि वह शशि कपूर के साथ अभिनय करने के लिए बहुत छोटी हैं लेकिन वह फिल्म की एक्ट्रेस बनीं। कहा जाता है डायरेक्टर के इस निर्णय के बाद धर्मेंद्र काफी हैरान थे, उन्हें उम्मीद नहीं थी रमेश सिप्पी कुछ कर करेंगे। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो तब औसत प्रदर्शन की थी, लेकिन जब इसे दोबारा रिलीज किया गया, तो फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बागेश्वर उपचुनाव में ग़ैर भाजपाइयों का उत्पीड़न कर रहे हैं सत्ताधारी : नवीन जोशी

pahaadconnection

राजधानी दिल्ली में नृत्यकार 2023 का किया गया आयोजन

pahaadconnection

समय बहुमूल्य है इसकी महत्ता को सभी को समझना होगा : सीएम

pahaadconnection

Leave a Comment