Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया बाधित हुए मार्ग के खोले जाने की कार्यवाही का जायजा

Advertisement

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में निरन्तर हो रही बारिश के कारण जनपद से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, जिला मार्ग व अन्य वैकल्पिक मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से इन मार्गों को खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। फिलहाल बारिश रुकने के कारण मार्गों को खोले जाने की गति में कुछ तेजी जरूर आयी है। कल देर रात्रि से स्थान सांदर तहसील रुद्रप्रयाग के पास चट्टान खिसकने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था। जनपद पुलिस के स्तर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की गयी थी, परन्तु कुछ श्रद्धालु मार्ग खुलने के इन्तजार में इस स्थान के निकट दोनों छोरों पर खड़े हैं। यहॉं पर खड़े श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से थाना अगस्त्यमुनि का पुलिस बल मौजूद है। आज अपराह्न में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बाधित चल रहे इस स्थल पर पहुंचकर वहॉं पर कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस समय मौसम साफ होने के कारण दोनों छोरों से जेसीबी द्वारा मलबे को हटाकर मार्ग को सुचारु किये जाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने वहॉं पर रूके श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों से वार्ता कर इस स्थान से कुछ दूरी पर सुरक्षित स्थानों पर खड़े रहने को कहा गया, क्योंकि बारिश रुकने के कारण चट्टानों के भरभराकर टूटने का खतरा भी है। उनके द्वारा वहॉं पर मौजूद थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि को मार्ग खुलने तक निरन्तर पुलिस बल को लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत खड़े रहने तथा मार्ग खुल जाने पर यातायात को नियंत्रित ढंग से छोड़े जाने के निर्देश दिये गये। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से बाधित हुए स्थानों पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था बनायी जा रही है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

रुद्रपुर/देहरादून तराई की स्थापना में पंडित शुक्ल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदनाएं

pahaadconnection

Leave a Comment