Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

जेआरसी ने विद्यालय परिसर में पौधे रोप कर दिया जल संरक्षण का संदेश

Advertisement

फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने जल शक्ति अभियान 2 के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधे रोप कर जल संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान पार्षद जितेंद्र यादव के सानिध्य में विद्यालय  के अध्यापकों के सहयोग से जे आर सी, गाइड्स एवम एस जे ए बी ने जल शक्ति अभियान 2 के अंतर्गत एवम पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए विद्यालय परिसर में पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पौधरोपण करने से प्रदूषण में आश्चर्य जनक रूप से कमी आएगी तथा सभी के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव भी स्पष्ट दिखाई पड़ेगा। जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि वन महोत्सव पर पौधे रोपने का सब से अधिक उपयुक्त समय है इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण कर वन क्षेत्र में वृद्धि कर जैव विविधता में बढ़ोतरी करने का भी यह उत्तम माध्यम है। उन्होंने सभी अध्यापकों से भी निवेदन किया कि घर एवम परिवार में भी शुभ अवसर पर पौधे लगा कर उस अवसर को और भी शुभ बनाने का सब से सरल उपाय है तथा अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ होगा और प्रदूषण भी कम होगा। पूर्व पार्षद जितेंद्र यादव ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पौधे प्रदूषित कणों और धूल मिट्टी को भी अवशोषित करने की क्षमता रखते है और हम सभी को प्रदूषण रहित वातावरण देने में अत्यधिक प्रभावशाली होते है। इसलिए सभी को पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने की आवश्यकता है।आज विद्यालय परिसर में बेगुनबेलिया, गुढेल एवम बॉटल ब्रश के पौधे लगाए गए। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व पार्षद जितेंद्र यादव का आभार और धन्यवाद करते हुए विद्यालय के द्वार पर ब्लॉक नाली एवम बाहरी स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी निवेदन किया जिसे पार्षद जितेंद्र यादव द्वारा शीघ्रता से कराने बारे विश्वस्त किया गया। इस अवसर पर अध्यापक राजेश भाटी, अजय गर्ग, विजयपाल, धर्मपाल शास्त्री, सुनील पाराशर, मीना, नीलू, राहुल रोहिल्ला, संजीव सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने पौधरोपण करने में सहयोग दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी का सुंदर व्यवस्था बनाने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सिल्क्यारा की घटना को लेकर आक्रोश

pahaadconnection

बदरीनाथ-केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

pahaadconnection

स्वास्थ्य जीवन की महत्वपूर्ण आधारशिला : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment