Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना भाजपा की पुरानी आदत : नवीन जोशी

Advertisement

देहरादून, 27 जुलाई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना भाजपा नेताओं की पुरानी आदत बताते हुए कहा कि यह कोई पहला प्रकरण नहीं है जब भाजपा के बडबोले प्रवक्ता कांग्रेस नेता का बयान तोड-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को राहुल गांधी का बयान बताकर आलू से सोना बनाने का शिगूफा छोडा था पर जब जनता को हकीकत पता चली तो भाजपा नेताओं का राहुल गांधी के खिलाफ किये जा रहे षडयंत्र का पर्दाफाश हुआ। इसी प्रकार उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के कोटद्वार में स्वाभिमान न्याय यात्रा के समापन पर दिये गये भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। नवीन जोशी ने कहा कि काश भाजपा के मनवीर चैहान और विरेन्द्र बिष्ट जैसे बडबोले वक्ता-प्रवक्ता अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या पर भी इतने जागरूक व मुखर होकर मीडिया में बोलते तो शायद उत्तराखण्ड की एक बेटी को न्याय मिलने में आसानी होती तथा उसके गुनहगार पकडे जाते। परन्तु तब भाजपा के प्रवक्ता और महिला वक्ताओं ने अपने होंट सिल दिये थे। आज भाजपा नेता जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की नीयत से मीडिया में जाग्रत हो गये हैं तथा अंकिता भण्डारी के हत्यारों तथा उस वीआईपी को बचाने का कुप्रयास कर रहे हैं जो इस हत्याकाण्ड के लिए जिम्मेदार हैं।

नवीन जोशी ने कहा कि अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा का अपने राज्य की बेटी के प्रति दर्द था जिसे उन्होंने बयां किया था। उन्होंने सत्य कहा कि हमारा खून पानी हो गया है, प्रदेश सरकार की आंखों की शर्म खत्म हो गई है जो हम एक बेटी को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व भाजपा की सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं इसीलिए ऐसे षडयंत्र रच रहे हैं।  नवीन जोशी ने कहा कि यदि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर भाजपा के प्रवक्ताओं ने अपने प्रवचनों से अपनी सरकार को जगाने का काम किया होता तो उसके बाद हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी हत्याकाण्ड जैसे जघन्य अपराधों का कलंक इस देवभूमि के मस्तक पर नहीं लगता।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हाउस ऑफ़ हिमालयाज ब्रांड की शुरूआत जल्द से जल्द की जाये : मुख्यमंत्री

pahaadconnection

स्वीकृत सड़क मार्गाें का शीघ्र की किया जायेगा शिलान्यास एवं लोकार्पण : गणेश जोशी

pahaadconnection

जब ऋतिक रोशन और सबा आजाद की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रोमांटिक फोटो की खूब हुई चर्चा

pahaadconnection

Leave a Comment