Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

प्रदेश मे आपदा काल मे निकलती रही है कांग्रेस की यात्रा

Advertisement

देहरादून 7 अगस्त। भाजपा ने कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से राजनैतिक और राहुल गांधी को कोर्ट से मिली क्षणिक राहत का जश्न है। इस यात्रा का जन सरोकारों और आम जन से कोई लेना देना नही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की यात्राएँ अब जन हित के बजाय राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए हो गयी है। एक ही बिंदु पर हर दूसरे माह यात्राएँ निकल रही है और यही कारण है कि यह पता नही लगता कि यात्रा कब शुरू और कब खत्म हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने स्वाभिमान यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस के दावों पर मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस प्रदेशवासियों का भरोसा खो चुकी है, इसीलिए अब जनता उन्हे गंभीरता से नहीं लेती है । यही वजह है कि लोग उनके राजनैतिक कार्यक्रमों में में शिरकत नही करते हैं। यह सच्चाई उनके नेताओं को पच नहीं रही है तभी वे लोग अक्सर इन दिनों खीजते हुए अपनी भाषा पर नियंत्रण खो बैठते हैं। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान यात्रा मे जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस विरोध जता रही है उन पर सरकार निर्णायक कार्यवाही कर चुकी है और जनता ने ऐसे फैसलों को सराहा भी है। नकल माफिया जेल मे है और प्रदेश मे ऐसा कड़ा नकल विरोधी कानून बना है कि दूसरे राज्य भी इस कानून को लेकर सराहना कर रहे है। अंकिता हत्याकांड मे मामला न्यायालय मे है और जांच एजेंसियां जांच रिपोर्ट सौंप चुके है। आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया विधि सम्मत हुई है, और मामला न्यायालय में है । लेकिन कांग्रेस इस दुखद घटना मे भी अवसर तलाश रही है। केदारनाथ मे अनियमितताओं के आरोपों मे कोई दम नही और जाँच मे सभी आरोप बेदम साबित हो चुके हैं। आज केदारनाथ विश्व के मानचित्र मे अपना स्थान बना चुका है, लेकिन कांग्रेस यहाँ के धर्म स्थलों के खिलाफ नकारात्मक छवि बनाती रही है। वहीं अग्निवीर योजना के नाम पर भी कांग्रेस युवाओं को भड़काने का कार्य कर चुकी है। लेकिन उसके प्रयास सफल नही हुए। देश के रक्षा विशेषज्ञों से लंबी चर्चा के बाद इस रोजगारपरक और सेना को और शसक्त करने वाली योजना को मंजूरी दी गयी। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के लिए जो विस्थापन की योजना बनी वह अब तक की सबसे अच्छी योजना रही है। मुआवजा और राहत के लिए आम लोगो की राय पर नीति तैयार की गयी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सरकार पर थोपने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस यात्रा के जरिये कोर्ट से राहुल गांधी को मिली क्षणिक राहत का जश्न मनाने के लिए यात्रा निकाल रही है और उसे जनसरोकारों से कोई वास्ता नही है। कांग्रेस की सभी यात्राएँ आपदा काल मे ही निकलती रही है। कोरोना काल की भाँति जब प्रदेश मे आपदा चल रही है तो पीड़ितों के बीच जाने के बजाय यात्रा निकाल रही है और जनता इसे बेहतर जानती है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

जन-जागरूता टीम ने चलाया अभियान

pahaadconnection

सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को फोर्सली क्लोज न किया जाय

pahaadconnection

अकेशिया पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल दिवस

pahaadconnection

Leave a Comment