Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

डीआईजी ने किया वाइल्ड लाइफ प्रदर्शनी का उद्घाटन

Advertisement

देहरादून। डीआईजी /एसएसपी देहरादून ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई तथा फोटोग्राफी कार्यशाला व वाइल्ड लाइफ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

आज पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी कार्यशाला व वाइल्ड लाइफ प्रदर्शनी के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा कहा गया कि कोई भी फोटो बेहतरीन तब बनती है, जब वो कुछ बयान करती है और ये तभी संभव है जब कैमरे के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर फोटोग्राफर की सोच और काम के जूनून का रंग चढ़ता है। पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने कहा की एक क्रिएटिव सोच ही फोटो को बेहतरीन बनाती है। पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने हुनर को अपने सुनहरे भविष्य का जरिया बनाना चाहिए, फोटोग्राफी भी उसमें एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। प्रकृति के बीच छुपी खूबसूरती को कैमरे की नज़र से तलाश रहे छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु आयोजित कार्यशाला में जाने माने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू पुशोला ने फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान छात्रों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अर्शप्रीत सिंह ने प्रथम, आयति उपाध्याय ने द्वितीय और कृष्णा जाधव ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध छात्रों को जागरूक किया, साथ ही सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई और कहा कि छात्रों को नशा अपने काम के प्रति होना चाहिए ड्रग्स का नहीं। क्योंकि ये ड्रग्स छात्रों सहित उनके परिवार की ज़िन्दगी भी तबाह कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई कि ड्रग्स का सेवन करने वालों व ड्रग्स उपलब्ध कराने वालों की सूचना वो पुलिस को देंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वीप गतिविधि के अर्न्तगत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

pahaadconnection

शातिर गैंगस्टर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

pahaadconnection

रात को सोते समय न पहने ऊनी कपड़े, भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम।

pahaadconnection

Leave a Comment