Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

एक अनोखी पहल : ट्रीगार्ड मुक्त पेड़ मुहिम

Advertisement

देहरादून। पर्यावरण एवं वन संरक्षण हेतु श्री महाकाल सेवा समिति की अनोखी पहल सराहनीय है जो की शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि उनकी समिति द्वारा आयोजित “ट्रीगार्ड मुक्त पेड़” मुहिम को प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति सराहा रहा है और इस मुहिम में जुड़ना चाहता है। रोशन राणा ने बताया कि अक्सर देखा जा सकता है की हर साल हरेला पर्व बड़े जोर-जोर से मनाया जाता है, हजारों लाखों पर्यावरण प्रेमी इसमें बढ़ चलकर भाग लेते हैं। जिसमें वृक्षारोपण के उपरांत लगाए गए पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड का उपयोग होता है। मनुष्य और जानवर द्वारा पेड़ की रक्षा हेतु ट्रिगर्ड लगते हैं जिससे पेड़ सुरक्षित रहे, समय के हिसाब से पेड़ बड़ा होता है वह अपनी जड़े जमा लेता है तो ट्री गार्ड की आवश्यकता खत्म हो जाती है। पेड़ को दो-तीन या पांच साल का हो जाने पर ट्री गार्ड हटा लेना चाहिए पर ऐसा नहीं होता है। पेड़ बड़ा हो जाने पर ट्री गार्ड उसे पेड़ के अंदर समाने लगता है, जिस वजह से पेड़ कुपोषित हो जाता है और वह अपना आकार बदल लेता है। अक्सर देखा गया है कि पेड़ सीधा बढ़ने की जगह टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं उनकी शाखाएं विकृत रूप ले लेती है और कुछ ही समय बाद वह सड़ गल कर टूटने लगते हैं। जरा से आंधी तूफान में पेड़ टूट कर गिर जाते हैं या उनकी जड़ उखड़ जाती है। इन सब बातों को मध्य नजर रखते हुए श्री महाकाल सेवा समिति ने सप्ताह के दो दिन इसी पुण्य कार्य के लिए समर्पित किये है। प्रत्येक रविवार को समिति के कार्यकारिणी सदस्य इस मुहिम में शामिल होते हैं। जिसमें क्षेत्रवासी भी भढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। हर हफ्ते विभिन्न क्षेत्रों से जिम्मेवार नागरिक फोन करके बताते हैं कि क्षेत्र में इन पेड़ों से ट्रिगॉड्स हटाने की आवश्यकता है। तब हम अपने उपकरणों के साथ ट्रिगार्ड काटने के लिए पहुंचते हैं। इस मुहिम को कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर,  महापौर सुनील उनियाल गामा, अतुल कपूर, कृष्ण नगर पार्षद नंदिनी शर्मा , धर्मपुर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी संदीप गुप्ता और कुम्हार मंडी पुर्व पार्षद सचिन गुप्ता व अन्य सम्मानित क्षेत्र वासियों का सहयोग और सानिध्य प्राप्त हुआ। इस मुहिम में समिति के आलोक जैन, बालकिशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, डा० नितिन अग्रवाल, सचिन आनंद, राहुल माटा, पुनीत जैन, वैभव पाठक, कृतिका राणा, अनुष्का राणा ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

pahaadconnection

  टीएचडीसी में व्याख्यान का आयोजन

pahaadconnection

महिला ने की पंखे से लटक कर आत्महत्या

pahaadconnection

Leave a Comment