Pahaad Connection
Breaking Newsदेश-विदेश

सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी भाजपा : चौहान

Advertisement

उत्तरकाशी, 18 सितम्बर। भाजपा  की आईटी सोशल मीडिया कार्यशाला में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म की जानकारी दी। जिला मुख्यालय  में आयोजित भाजपा के सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया कितनी कारगर है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने कहा सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है। विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करते हुए और हर बूथ पर संगठनात्मक एवं प्रचारात्मक ग्रुप बनाकर सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएं। मुख्य वक्ता श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की बड़ी भूमिका होगी। भाजपा न 2014 के चुनाव में सोशल मीडिया का पहली प्रयोग किया और बड़ी सफलता हासिल की। सोशल मीडिया का प्रारूप बदल रहा है, संचार का माध्यम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने  कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी योद्धा वाली पहचान के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करें। कार्यशाला को ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों से अधिकाधिक संगठन की गतिविधियों एवं डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रहने को कहा। कार्यशाला में प्रदेश सह सोशल मीडिया सयोजक कुलदीप रावत ने कार्यशाला की पीपीटी को प्रदर्शित करते हुए सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डुंडा ब्लॉक प्रमुख सैलेंद्र कोहली, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चंडी प्रसाद बेलवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश बेलवाल, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी विपिन एवं भाजपा के सभी सोशल मीडिया समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को उद्धव ठाकरे की एक याचिका पर बुधवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया

pahaadconnection

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने चार धाम यात्रा के लिए बसों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

pahaadconnection

पुलिस बल को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

pahaadconnection

Leave a Comment