Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी गॉंधी जयन्ती

Advertisement

बागेश्वर। 02 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। उपजिलाधिकारी मोनिका की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण की बैठक तहसील सभागार में हुई।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जयंती पर साफ-सफाई के साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा, तथा कपडे के बैग वितरित किए जाएंगे। बैठक में तय किया गया कि पुलिस थाना एवं नुमाईशखेत मैदान स्थित गॉंधी जी की मूर्ति की सफाई तथा रंगरोगन का कार्य नगरपालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत वर्ष की भॉंति इस बार भी प्रभात फेरी प्रातः 06.00 बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर बस स्टेशन होते हुए थाने के समीप गॉंधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण करने के बाद बस स्टेशन होते हुए दुग बाजार से होकर नुमाईशखेत में 06.30 बजे गॉंधी जी की मूर्ति में सामूहिक माल्यार्पण किया जायेगा।

Advertisement

प्रातः 08.00 बजे सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राश्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा महात्मा गॉंधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण के उपरान्त भजन गायन कार्यक्रम किए जाएंगे। तत्पष्चात गॉंधी जी के जीवन, कार्यो एवं विचारों की संक्षेप में परिचर्चा होगी। विद्यालयों में निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग को वृद्धावस्था आश्रम व आश्रम पद्धति विद्यालय में फल वितरण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में  नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत व खंड विकास अधिकारी द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाय, इसके साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों तथा कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों एवं उसके आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा क्रांस कंट्री दौड का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके नोडल जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी होंगे। सडक महकमे के अधिकारी अपनी-अपनी सडको के किनारे एवं कलमठों की सफाई अभियान चलायेंगे।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, दलीप खेतवाल, इन्द्र्र सिंह परिहार, भवानी राम आगरी, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, कोषाधिकारी इंद्र सिह, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, तहसीलदार दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, दीप जोशी सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड को विशेष केंद्रीय सहायता के लिए भट्ट ने जताया केंद्र का आभार

pahaadconnection

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोल्डन जुबली प्रोग्राम में होंगे शामिल

pahaadconnection

संधिक्त व्यक्तियों की तलाश में दून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment