Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

परीक्षा केंद्र के पास लागू रहेगी धारा 144

Advertisement

बागेश्वर। 29 सिंतबर को दो पालियों में (10 से 12.30 एवं 2 से 4.30 बजे तक) आयोजित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय के लिए परीक्षा केंद्र विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका व विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर में धारा 144 लागू रहेगी।

परगना मजिस्ट्रेट बागेष्वर मोनिका ने बतया कि निर्धारित केंद्रों में परीक्षा षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारतीय दण्ड़ प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू की गयी है। बताया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में अस्त्र-षस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा, चाकू, स्टिक, हॉकी, भुजानी, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला षस्त्र, पटाखे, बम, अन्य ज्वलनषील पदार्थ, किसी भी प्रकार का बारुद या बिना बारुद वाला षस्त्र जिनका प्रयोग हिंसा के लिए या जन साधारण को डराने/धमकानें के लिए या कोई अपराध करने के लिए असामाजिक, अवांछनीय, आपराधिक कृत्य भी सम्मिलित है लेकर नही चलेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करेगा उक्त प्रतिबन्ध ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस/अपंग व्यक्तियों तथा धार्मिक चिन्हो के अन्तर्गत आने वाले कृपाण पर लागू नही होगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जुलुस एवं भाशण घ्वनि विस्तारक यंत्र, उत्तेजनात्मक नारों का न ही प्रयोग करेगा। पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति अनावष्यक विधि विरुद्व एक साथ परीक्षा केन्द्रो के आस-पास जमा नही होंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांवर यात्रा 2022 : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम, हरकी पैड़ी व घाटों पर तैनात विशेष कमांडो

pahaadconnection

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान

pahaadconnection

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव के लिये आदर्श आचार संहिता प्रभावी

pahaadconnection

Leave a Comment