Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

सुरेश भट्ट ने ग्रहण किया उपाध्यक्ष पद पर कार्यभार

Advertisement

देहरादून। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने आज उपाध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना और राज्य के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पहुंचाना उनका लक्ष्य है। मंगलवार को देहरादून स्थित कार्यालय में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के व्यवस्थाओं और भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिए जाने की बात कही। श्री भट्ट ने कहा कि विषम भौगोलिक स्थिति वाले प्रदेश में पहाड़ों की ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों की स्वास्थ्य सुविधाओं में कैसे तेजी आए और अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का लाभ मिले इसके लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता टम्टा, अपर निदेशक भागीरथी जंगपांगी, संयुक्त सहायक निदेशक डॉक्टर तुहिन, सहायक निदेशक बीएस नेगी और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी कौतुभानंद जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, राज्य मंत्री रमेश गड़िया, ज्योति गैरोला, कैलाश पंत, मधु भट्ट, देवेंद्र भसीन, अनिल गोयल, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, जिला प्रभारी पुष्कर काला, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

डा. निशंक ने उत्तराखंड को औद्योगिक विकास के तहत बजट स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

pahaadconnection

लार्वा पनपाने वालें मॉल टावरों के खिलाफ कार्यवाही का जारी

pahaadconnection

विधानसभा सत्र शुरू : पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

pahaadconnection

Leave a Comment