Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की मेयर ने ली बैठक

Advertisement

ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की बैठक में उन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एकत्र होने वाले कूड़े को ना जलाये जाने की सख्त हिदायत दी है। गुरूवार की दोपहर अपने निगम कक्ष में आहुत बैठक के दौरान महापौर ने इस बाबत निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वायु सुधार कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत किसी भी वार्ड/ क्षेत्र में कूड़ा ना जलाया जाने के आदेश हुए हैं। इसका निगम क्षेत्र में अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजरो को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम तेजी सेबदल रहा है। ऐसे में लोगों के बीमारियों की चपेट में आने की संभावनाओं को देखते हुए स्वच्छता अभियान पर ओर ज्यादा फोकस करने की जरुरत है। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को तमाम क्षेत्रों में नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव सुनिश्चित कराने तथा कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बनने पाये इसपर मानीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। बैठक मेंं अधिशासी अभियन्ता दिनेश उनियाल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, देवेंद्र प्रजापति, अभिषेक मल्होत्रा, अमित नेगी, संतोष गुसाई, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

गरीबों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार

pahaadconnection

सत्ता से विदाई के लिए भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : राजीव महर्षि

pahaadconnection

पंकज ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अत्याधुनिक रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन।

pahaadconnection

Leave a Comment