Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

शराब की खेप ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

रुद्रप्रयाग। शराब व बीयर की खेप ले जा रहे व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने 12 पेटी शराब व 6 पेटी बीयर के परिवहन के उपयोग में लाये जा रहे वाहन को भी सीज कर दिया हैं।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी व धर पकड़ की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में आज थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 07 बी एक्स 8273 होंडा एसेंट को चेक करने पर उक्त वाहन में अत्यधिक मात्रा में बीयर केन व शराब की बोतलें, हाफ व क्वार्टर बरामद हुए। इतनी अधिक मात्रा में शराब व बीयर के परिवहन करने पर वाहन संचालक हरीश बिष्ट पुत्र धनपत बिष्ट निवासी ग्राम देवर खडोरा थाना व जिला चमोली को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब व बीयर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 6 पेटी बियर (कुल 144 केन), पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की (कुल 96 क्वार्टर), पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की हाफ (कुल 96 हाफ), 6 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की बोतल (कुल 72 बोतल) बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार बरामद शराब व बीयर की कुल अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए के आस-पास की है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, थाना गुप्तकाशी, आरक्षी विनय पंवार, थाना गुप्तकाशी, आरक्षी प्रवीन सिंह थाना गुप्तकाशी शामिल थे। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का NCC कैडेटों संग पलायन पर संवाद

pahaadconnection

पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, एक की मौत

pahaadconnection

मसूरी मे आग की भेंट चढ़ा होटल

pahaadconnection

Leave a Comment