देहरादून 06 दिसंबर। पब्लिक इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमेशा दलित एवं शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा, उन्होंने अस्पृश्यता को समाप्त करवाने की दिशा में बहुत सराहनीय कार्य किया। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब का भारतीय संविधान के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कानून मंत्री रहते हुए तमाम सुधार किए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा, अनीता पाल, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, अवधेश सेमवाल, राधा गुप्ता, मोनिका, किरण बिष्ट, अर्चना पाल, शिवानी, वंदना, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण किया।
छात्र-छात्राओं ने बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण किया
Advertisement
Advertisement
Advertisement