Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मुख्य विकास अधिकारी ने किया बैठक का आयोजन

Advertisement

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत ग्राम मिसरास पट्टी में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के आवश्वान पर माने मिसराज पट्टी के ग्रामवासी।  मुख्य विकास अधिकारी संग ग्रामवासियों ने ली मतदान की शपथ। ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के ग्राम वासियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान के बहिष्कार हेतु सूचित किया गया था। ग्राम पंचायत के निवासी वन भूमि से होकर गुजरने वाली डूंगा-थानगांव मिसरास पट्टी (3.27 कि0मी0) सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। पूर्व में भी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत में बैठक की गयी थी, जिसमें ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत नहीं हुयें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय में ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी। अन्त में ग्रामवासी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम के भ्रमण करने पर मतदान करने हेतु सहमत हुए। आज  ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी मे बैठक आयोजित की गयी। बैठक के उपरान्त ग्राम वासियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को आगामी लोकसभा-सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु शपथ दिलवायी गयी। बैठक में मुकेश ठाकुर एएसपी, डा. शिप्रा शर्मा एसडीओ कालसी, मौ. आमीर लोक निर्माण विभाग, आशीष कठैत परि.प्र. (तकनीकी), पीके वर्मा परि.प्र.(अनु.) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एंव अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नशे के दुष्परिणामो पर आधारित नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया

pahaadconnection

सीएम धामी ने देहरादून जिले के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए स्कूल की पुस्तिका का विमोचन किया।

pahaadconnection

उत्तराखंड को मिला बेस्ट टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड

pahaadconnection

Leave a Comment