देहरादून। कौन है इस तबाही का जिम्मेदार। सड़क किनारे लगे हुए पेड़ों से ट्री गार्ड ना हटाये जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। इन हादसों के कारण अब तक कई जान माल का नुक़सान हो चुका है और जरा से आंधी तूफान चलने पर किसी बड़ी अनहोनी का खतरा भी बना रहता है। इन्हीं कारणो को लेकर श्री महाकाल सेवा समिति पिछले 2 वर्ष सालों से लगातार कार्यरत है और पेड़ों से ट्री गार्ड हटाने में अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहे हैं। श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा का कहना हैं कि अभी तक शासन-प्रशासन ने संस्था की कोई मदद नहीं की है और ना ही इस क्षेत्र में कोई सख्त कदम उठाया है। श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि जब सड़क किनारे वृक्षारोपण किया गया होगा तब से अब तक उनकी कोई भी अच्छे से देखभाल नहीं हुई है। इन पेड़ों पर जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाने के लिए मोटी -मोटी किले ठोकी गई है। कहीं लोहे की तारों से होर्डिंग को बांधा गया है, जिस कारण वहां से पेड़ अपनी टिके रहने की क्षमता खो देता है और कुछ ही वर्षों में पेड़ सुख जाते हैं। कई पेड़ तो जगह-जगह से खोखले हो गए हैं। देखने में यह आ रहा है कि कई जगह फुटपाथ बनाए गए हैं जहां पेड़ों की जड़ों से सटाकर पक्का सीमेंट का फर्श कर दिया गया है। जिससे पेड़ों का हवा पानी बंद हो गया और वह सूखने की कगार पर खड़े हैं। श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्य प्रत्येक रविवार को इन क्षेत्रों में जाकर पेड़ों से ट्री गार्ड हटाना तारे हटाना सीमेंट को खोदकर कर पेड़ों को मुक्त करना और जन जागरूकता के लिए लोगों को घर-घर जाकर मैसेज देने जैसे कार्य लगातार कर रहे हैं।