Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

स्ट्रीट क्राइम की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा

Advertisement

देहरादून,16 मई। स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये चैन लूट की घटना को अजांम देने वाले 01 अभियुक्त को लूटी गई चैन के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है। नशे की पूर्ति के लिये उसने घटना को अजांम दिया था। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी, चोरी व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस जितेंद्र थरेजा निवासी लेन नंबर 03 मकान नंबर 310 द्रोणपुरी देहरादून ने थाना बसंत बिहार में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पत्नी काली मंदिर एनक्लेव से घर आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार व्यक्ति उनकी पत्नी की गले से चैन लूटकर भाग गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बसंत विहार पर अज्ञात स्कूटी सवार के विरूद्व धारा 392 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। चैन लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में शामिल अभियुक्त का संदिग्ध हुलिया तथा घटना में यूके  07 डीएच -3583 नम्बर की स्कूटी का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर स्थानीय मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आजमुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त सागर सुखीजा पुत्र तेजेदर सिंह निवासी साईलोक राज एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 वसंत विहार देहरादून उम्र 32 वर्ष को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ हरबंसवाला टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में लूटी गई चैन बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सागर सुखीजा पूर्व में भी कई अभियोग में जेल जा चुका है, जिसके विरूद्व जनपद के अलग-अलग थानो में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी सहित कई अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे के खर्चे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा पूर्व में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अजांम दिया गया था, जिसमें वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।  अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये महिला के गले से चैन झपटकर चैन लूट की घटना को अजांम दिया था।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

रघुनाथ कीर्ति परिसर केंद्र सरकार की उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात : सीएम

pahaadconnection

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने लिया संज्ञान, दिए कार्यवाही के आदेश

pahaadconnection

‘स्वच्छ सुंदर बाज़ार- स्वचछ भारत की पुख्ता मिसाल’

pahaadconnection

Leave a Comment