Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। नौकरी के नाम लोगो से ठगी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त द्वारा ऋषिकेश एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर युवक के साथ 10 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करी थी। अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियोग दर्ज हुआ था। अभियोग दर्ज होने के बाद विगत 01 वर्ष से अभियुक्त पुलिस से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।

विगत 26 अगस्त 2023 को अमित कुमार पुत्र रामानंद  निवासी ग्राम व पोस्ट बुगावाला, हरिद्वार द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन मे आकर एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर कुश उनियाल नाम के व्यक्ति द्वारा 10,50,000 रुपयो की धोखाधड़ी किए जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध सख्या  92/23 धारा 420/120बी भादवि0 बनाम कुश उनियाल आदि पंजीकृत किया गया।  प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में वांछित अभियुक्त कुश उनियाल पुत्र भवानी प्रसाद निवासी मकान नं.599 शास्त्री मार्ग सुभाष नगर, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, हाल पता मकान  नं. 144 नियर सैंडलवुड स्कूल, बंजारावाला, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 36 वर्ष को जीआईसी इंटर कॉलेज निकट कारगी चौक थाना पटेल नगर के पास से गिरफ्तार किया गया,  जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनायें

pahaadconnection

25 गारंटी को लेकर घर-घर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

pahaadconnection

जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की सदस्य श्रीमती मेघा गोयल तोमर को किया सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment