Pahaad Connection
Breaking News
अन्य

बदायूं की जामा मस्जिद भी विवादों के घेरे में , मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा

Advertisement

जिस तरह ज्ञानवापी का मामला लगातार ख़बरों में बना है ठीक उसी तर्ज़ पर बदायूं में मौजूद जामा मस्जिद का मामला भी धीरे धीरे चर्चा में आता जा रहा है। इस मामले में वादी पक्ष का दावा है की जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव के मंदिर को तोड़कर बनाया गया है।  आज इस मामले में सुनवाई होनी है और दोनों ही तरफ से अपना अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी करी जा रही है।  जहां वादी अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं, तो वहीं इंतजामिया कमेटी मुकदमा निरस्त कराने की कोशिश में है।

गौरतलब है कि 2 सितम्बर को इस मामले में मुक़दमा दर्ज़ कराया गया था।  जिस पर न्यायालय ने इंतजामिया कमेटी समेत 6 प्रतिवादियों को नोटिस भेजे थेऔर मुक़दमे की अगली सुनवाई आज यानी 15 सितम्बर को तय करी थी। जहाँ एक तरफ वादी पक्ष सबूत के तौर पर तमाम सरकारी किताबों में लिखा इतिहास, गजेटियर, नक्शा आदि पेश करेगी वहीँ इंतजामिया कमेटी 1991 एक्ट के हवाले के साथ और भी तर्क प्रस्तुत करने वाली है। दोनों पक्ष आज सुबह करीब साढ़े दस बजे न्यायालय पहुंचेंगे और फिर न्यायाधीश के सामने अपना-अपना पक्ष रखेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

6 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती : डॉक्टर आचार्य सुशांत राज

pahaadconnection

यूपी – लखनऊ के 140 अनाधिकृत होटलों को नोटिस जारी

pahaadconnection

असम में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 511 पर्सेंट और विदेशी टूरिस्ट्स की संख्या में 763 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

pahaadconnection

Leave a Comment