Pahaad Connection
Breaking News
खेल

विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनके बयान दोनों ने जीते दिल !

Advertisement

जहां 160 रन का पीछा करते हुए लगातार विकेट गिर रहे थे, वहीं विराट ने अकेले दम पर पाकिस्तान के जबड़े से मैच को झीन लिया। एक तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन कोहली ने इसके बाद हार्दिक पांड्या (37 गेंद में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘यह अद्भुत माहौल है। आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है।”

कोहली ने बदला मैच का रुख
कोहली से जब पूछा गया कि उन्होंने रन गति को तेज करने के बारे में कब सोचा था तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शाहीन (अफरीदी) जब पवेलियन छोर से गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने हार्दिक से कहा कि हमें इस ओवर में अधिक रन बनाने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ (मोहम्मद) नवाज का एक ओवर बाकी था, ऐसे मैंने कहा कि अगर मैं हारिस (रउफ) के खिलाफ रन बना सका तो उन पर दबाव बनेगा।’’ भारत के इस पूर्व कप्तान ने क्रीज पर हार्दिक के साथ को शानदार करार देते हुए कहा, ‘‘हार्दिक ने मुझे भरोसा रखने के लिए कहा था। उसने कहा था कि अगर हम आखिर तक रहे तो मैच जीतेंगे। (मोहम्मद) नवाज का एक ओवर बाकी है और उस में रन बन सकते हैं।’’
Advertisement
Advertisement

Related posts

अल्मोड़ा पुलिस टीम ने किया जनपद का नाम रोशन

pahaadconnection

Ind Vs SA 2nd T-20 :मैच जीत कर सीरीज जितना चाहेगी टीम इंडिया

pahaadconnection

अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ा वेस्ट इंडीज – सीरिज पर भारत का कब्जा

pahaadconnection

Leave a Comment