Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsराजनीति

गुजरात-भूपेन्द्र पटेल सरकार का 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट, सबसे बडा बजट

गुजरात
Advertisement

गुजरात के वित्त मंत्री कनू देसाई ने गुजरात विधानसभा में 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट पेश किया। सरकार बनने के बाद बजट सत्र की तैयारियों के बाद बहुप्रतीक्षित वित्तीय राज्य का बजट विधानसभा में पेश कर दिया गया है। कनु देसाई ने बजट पेश कर शुरु की थी। वित्त मंत्री कानू देसाई ने साल 2023-24 के लिए 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट सबसे बडा बजट गुजरात के लिए पेश किया है।

बजट अगले 5 साल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
विधानसभा बजट सत्र में 3 लाख 1 हजार 22 करोड़ का बजट पेश किया गया है। गुजरात ग्रोथ इंजन का बडा क्षेत्र है। बजट अगले 5 साल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है यह कनु देसाईने कहा था।

गुजरात का देश के जीडीपी में 8.36 फीसदी योगदान है
देश के जीडीपी में गुजरात का योगदान 8.36 प्रतिशत है। गुजरात की विकास दर 12.36 प्रतिशत है। अर्थव्यवस्था में गुजरात का योगदान 10 फीसदी है।

Advertisement

अन्नपूर्णा विभाग के लिए 2165 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान
पूंजीगत व्यय बढ़ाया और 72 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान किया। महिला एवं बाल विकास के लिए 6 हजार 64 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 150 राज्यों में अन्नपूर्णा श्रमिक केंद्र बढ़ाए जाएंगे। अन्नपूर्णा विभाग के लिए 2165 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान।

वित्त मंत्री ने विभिन्न विभागों के लिए करोड़ों का प्रावधान किया

-सात फेरा सामूहिक विवाह सहायता हेतु 10 करोड़ का प्रावधान
– निराश्रित बच्चों के लिए मासिक सहायता राशि में 73 करोड़ की वृद्धि
– कुंवरबाई मामेरू सहाय योजना में 53 करोड़ की वृद्धि
– मुख्यमंत्री श्रीमिक बसेरा योजना की घोषणा
– जलपूर्ति योजना के तहत 6 हजार करोड़ का प्रावधान
– मानव संसाधन के लिए 4 लाख करोड़ का प्रावधान
– ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए ऑनलाइन लाइब्रेरी
– जल संसाधन विभाग के लिए 9 हजार 705 करोड़ का प्रावधान

Advertisement

नगरीय विकास एवं नगरीय आवास विभाग के लिए कुल 19 हजार 685 करोड़ का प्रावधान

-वन-पर्यावरण विभाग हेतु 2 हजार 63 करोड़ रुपये की व्यवस्था
– उद्योग एवं खान विभाग हेतु 8 हजार 589 करोड़ रुपये का प्रावधान
– कृषि किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग हेतु 21 हजार 605 करोड़ रुपये की व्यवस्था
– विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हेतु 2 हजार 193 करोड़ रुपये की व्यवस्था
– वाहन परिवहन विभाग हेतु 3 हजार 642 करोड़ रुपये का प्रावधान
– मार्ग एवं मकान विभाग हेतु कुल 20 हजार 642 करोड़ रुपये का प्रावधान
– ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन विभाग के लिए कुल 8 हजार 738 करोड़ रुपये का प्रावधान
– गुजरात सरकार के बजट में नगरीय विकास एवं नगरीय आवास विभाग के लिए कुल 19 हजार 685 करोड़ का प्रावधान

Advertisement

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ग्रोथ इंजन का बडा क्षेत्र गुजरात 
वित्त मंत्री कनु देसाई ने कहा की, ग्रोथ इंजन का बडा क्षेत्र गुजरात है यह सिद्धी राज्य ने हांसिल कि है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। सरकार संतुलित विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। दो साल में संतुलित विकास की नींव रखी गई है। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का प्रयास है। गुजरात का विकास दर तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन

pahaadconnection

सांसद सुखवीर सिंह बादल ने की सीएम से मुलाकात

pahaadconnection

एसएसपी की चौतरफा घेराबंदी के आगे सोना लुटेरे गैंग जा रहे सलाखों के पीछे

pahaadconnection

Leave a Comment