Advertisement
दिल्ली – संसद के बजट सत्र के पहले दिन ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा मच गया। लोक सभा और राज्य सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार ने लंदन में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी पर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, उनसे सदन में माफी मांगने की मांग की। आरोप था की राहुल ने विदेशो में जाकर देश की प्रतिष्ठा को अघात किया है ., राहुल गांधी को सदन में आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने पूरे सदन द्वारा राहुल गांधी के बयान का खंडन करने की मांग भी की। लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने के बाद कल 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई। सरकार का हर मंत्री राहुल से संसद में आके माफ़ी मांगने का बोल रहा है .
Advertisement