Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी का 42वां नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

Advertisement

देहरादून, 01 अक्टूबर। देहरादून ही नहीं आस-पास के उत्तर प्रदेश एव उत्तराखंड के क्षेत्रों में अपना विश्वास लिये दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 42वे नेत्र जांच शिविर डोईवाला के गुरुद्वारा के लगर हाल में सम्पन्न हुआ। जाँच शिविर का प्रारम्भ वाहे गुरु जी से सभी की आँखों की स्वस्थ जाँच एवँ सफल ऑपरेशन की अरदास के साथ हुई। आज के शिविर में कुल 192 मरीजो की जाँच हुई तथा 35 मरीजो को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन के योग्य पाया गया, जिनके ऑपेरशन कल से श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल भेजे जायेंगे जहाँ अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किये जायेगे।

संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला कहा कि मैंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटा सा पौधा लगया था आज सभी के सहयोग से एक मजबूत वृक्ष बन गया। श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिविजा अरोड़ा एवँ डॉ परिजात ने मरीजो की जांच की एवँ उनके साथ आये तकनीकी विशेषज्ञों ने नजर एवँ अन्य जांच की। सभी जरूरतमन्दों को दवाइयां, नजर के पढ़ने वाले चश्मे मुफ्त दिये गये।

Advertisement

गुरुद्वारा डोईवाला के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सचिव जसविन्दर सिंह ने अपना पूर्ण सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया। शिविर में सोसायटी के अध्यक्ष जेएस मदान, सचिव केके अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के साथ शिविर सनमयवक सरदार सतनाम सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष जेएस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, अर्जुन दास भारद्वाज, विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष वी के वोहरा, रच्छपाल सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह ओबरॉय के साथ महिला  सदस्यों श्रीमती मीना गुप्ता, मछिन्दर कौर कम्बो ने कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। अन्त अध्यक्ष श्री मदान जी गुरुद्वारा डोईवाला प्रबन्धक कमेटी का शिविर को सफल बनाने एवँ सभी के लिये गुरु महाराज  का लंगर परसाद हेतु धन्यवाद दिया।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हडको क्षेत्रीय कार्यालय को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये मिला प्रथम पुरस्कार

pahaadconnection

सतपाल महाराज ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

pahaadconnection

आईबीआर कॉन्वोकेशन बना रिकॉर्ड धारकों की पहली पसंद

pahaadconnection

Leave a Comment