Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Advertisement

देहरादून। अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई आज भी जारी रहीं। त्यौहारों सीजन के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 35 दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला किया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

उक्त निर्देशों के क्रम में आज थाना रायपुर पुलिस द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर फड़-फेरी का सामान, ठेली व अन्य सामान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने हेतु 05 टीमें बनाकर रवाना की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा चूना भट्टा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से नालापानी चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से डील, महाराणा प्रताप चौक से शिव मंदिर तथा शिव मंदिर से चक्की नंबर चार तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाये गये फड़ फेरी के सामान, ठेली तथा अन्य सामान को हटाया गया, साथ ही ऐसे 35 दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर 17500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पब्लिक इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

pahaadconnection

पुलिस की तत्परता से बची दो जिन्दगियाँ

pahaadconnection

सेब कास्तकरों का एक माह के भीतर शेष भुगतान के निर्देश

pahaadconnection

Leave a Comment