Advertisement
देहरादून 22 दिसंबर। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने कहा कि मूल निवास और सशक्त भू कानून राज्य के हित में हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के मूल मुद्दे स्थायी राजधानी गैरसैण, मूलनिवास 1950 व सशख्त भू क़ानून को लेकर सन 1992 के ब्लू प्रिंट में घोषित कर राज्य प्राप्ति संघर्ष के साथ इन मुद्दों को लेकर मुखर रहा। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को मूलनिवास स्वाभिमान महारैली में उक्रांद समर्थन ही नहीं बल्कि दमखम के साथ शिरकत करेगा। यही नहीं 23 वर्षो में जिस तरह से राज्य में लूट घसूट बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस करती आयी हैं, उक्रांद जनता के बीच जाकर खुलासा करेगा। दल अतिशीघ्र वृहत कार्यकर्मो को लेकर जनता के बीच दल कि सदस्यता अभियान, जनजागरण करते हुए जनता को लामबंद करेगा।
Advertisement
Advertisement