Pahaad Connection
Breaking News
अन्य

उर्फी जावेद ने पहनी 2000 सिम कार्ड से बनी ड्रेस, घर पहुंची पुलिस

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस और फैशन दीवा उर्फी ​​जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उर्फी ने अपने फैशन सेंस से सभी के होश उड़ा दिए हैं। उर्फी का नया पहनावा आपका भी होश उड़ा देगा। इस बार उर्फी ने मोबाइल सिम कार्ड से अपनी ड्रेस बनाई है और पहना है। उर्फी का फैशन इन दिनों जोखिम भरा और खतरनाक होता जा रहा है। चेन ब्लेड से बने कपड़ों के अलावा अब उर्फी ​​जावेद ने सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहन रखी है। उर्फी ने इस ड्रेस को पहनकर सोशल मीडिया पर पोज दिए।

Advertisement

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स सीरीज ‘जमतारा 2’ के डिजाइनरों ने सिम कार्ड से बने कपड़े बेचकर उनसे लाखों रुपए ठगे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, क्या उर्फी जावेद को धोखा दिया गया है। अब सबका नंबर आएगा।’

Advertisement

उर्फी के घर पहुंची पुलिस, कहा- यह सिम स्कैम
ड्रेस भले ही अजीब हो लेकिन इन तस्वीरों में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में आप उर्फी ​​जावेद को क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने देख सकते हैं। इस आउटफिट को करीब 2 हजार सिम कार्ड को एक साथ ग्लू लगाकर बनाया गया है। वीडियो में जब उर्फी इस आउटफिट को पहनकर सेल्फी क्लिक करती है तो अचानक पुलिस उसके घर आती है और उसे बताती है कि ये सभी सिम स्कैम हैं।

Advertisement

हमेशा अपने लुक्स और फैशन क्रिएटिविटी की वजह से चर्चा में रहते हैं उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने लुक्स और फैशन क्रिएटिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन उर्फी ट्रोलर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और नए-नए आइडिया के साथ फोटो और वीडियो इंस्टा पर अपलोड करती हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

UPI से करना है 200रुपए तक का पेमेंट तो Paytm नहीं मांगेगा PIN यहां जानिए तरीका

pahaadconnection

महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी 36 करोड की सौगात

pahaadconnection

સુપ્રીમ કોર્ટમાં સોલિસિટર અને એડવોકેટ ઓન રેકોર્ડ ભરત ઠાકોરલાલ મનુબરવાલાએ મનુબરવાલા શાહ મહેતા પાર્ટનર્સ LLP (MSM પાર્ટનર્સ), એડવોકેટ્સ, સોલિસિટર અને એડવોકેટ્સ ઓન રેકોર્ડ લોન્ચ કર્યું

cradmin

Leave a Comment