देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर नशे के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस की चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा औधोगिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, आदि स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही उपस्थित लोगो को थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर उक्त चौपाल के माध्यम से लोगो को उपलब्ध कराकर उन्हें अपने क्षेत्र में नशा तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को उक्त नंबरो पर देने हेतु अपील की गयी। इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने जीवन में नशा न करने तथा लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओं, महिलाओ को उत्तराखंड पुलिस ऐप के गौरा-शक्ति फ़ीचर के संचालन की जानकारी देकर उसके उपयोग के विषय में जानकारी दी गई।
जनपद में लगातार लग रही ‘’पुलिस की चौपाल’’
Advertisement
Advertisement
Advertisement