Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

Advertisement

देहरादून, 25 जनवरी। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा एक मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस मतदाता जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पंच स्थानीय चुनाव के नोडल अधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त आरके दयाल ने प्रतिभाग किया। श्री दयाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर आप लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष में चार बार मतदाता सूची में नाम जोडे जाते हैं आप लोगों को इन अवसरों का फायदा उठाकर अपना एवं अपने परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि जब आप लोगों की शादी हो जाए तो आप लोगों को अपने मायके की मतदाता सूची से अपना नाम कटवा कर अपने ससुराल की मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वाना चाहिए। प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर आपको अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बनाना चाहिए तथा श्री रावत ने छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अफसर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर निगम के राजस्व राजस्व कर निरीक्षक आरपी उनियाल बीएलओ आरएस राणा कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

pahaadconnection

लखनऊ : प्रियंका गाँधी के सन्देश को प्रदेश के 1500 गाँवों तक पहुंचाएगी अल्प संख्यक कांग्रेस

pahaadconnection

केदारनाथ के पवित्र स्थल पर थार को उतारे जाने पर गहरी चिन्ता प्रकट

pahaadconnection

Leave a Comment