Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एसएसपी ने किया आईएमए कैडेट्स के साथ इंटरेक्शन

Advertisement

देहरादून। आईएमए कैडेट्स के साथ पुलिस लाइन देहरादून में एसएसपी देहरादून ने इंटरेक्शन किया। इस दौरान उन्हें साइबर अपराधों के संबंध मेंविस्तृत जानकारी दी गई। आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर पुलिस तथा आर्मी के मध्य कॉर्डिनेशन का महत्व भी समझाया गया। सोशल मीडिया हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में उपस्थित कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम की महत्वता व कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।
भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षणाधीन कैडेटों का 10 मई तक जनपद देहरादून में पुलिस की विभिन्न शाखाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में आई0एम0ए0 कैडेट्स को साइबर अपराधों, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, पुलिस कंट्रोल रूम की उपयोगिता तथा आन्तरिक मुद्दों पर पुलिस तथा आर्मी के आपसी समन्वय सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु इस्तेमाल किये जा रहे नये-नये तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायांे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए विचारों तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया।
गोष्ठी के दौरान आन्तरिक सुरक्षा के मामलों में आर्मी तथा पुलिस की भूमिका तथा उनके मध्य आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के महत्वों के सम्बन्ध में उपिस्थत कैडेट्स के साथ चर्चा कर जानकारी दी गयी। साथ ही सोशल मीडिया हैण्डलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा आर्मी पर्सन को विभिन्न प्रकार के स्कैम जैसे हनी ट्रैप, अंजाने लिंक भेजना, डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने आदि अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाव के उपायों/तरीकों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही ऐसे किसी भी लिंक अथवा कॉल आने पर उसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को देने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वाराकिसी भी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 की महत्वता तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित कैडेट्स को अवगत कराया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सहस्त्रधारा में डूबने से व्यक्ति की मौत

pahaadconnection

अग्निवीर योजना को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

pahaadconnection

हिंदुस्तान जिंक के पंतनगर मेटल प्लांट द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

pahaadconnection

Leave a Comment