Pahaad Connection
Breaking News
देश-विदेश

आज ही के दिन शुरुआत हुई थी वाल्ट के सपने डिज्नीलैंड की

Advertisement

आज ही के दिन 17 जुलाई 1955 को अमेरिका के केलिफ़ोर्निआ में पहली बार डिज्नीलैंड खोला गया था।  यह पार्क वाल्ट डिज्नी का एक सपना था।वाल्ट डिज्नी की प्रसिद्धि दुनिया भर में एक कार्टून एनिमेटर के रूप में हैं।  उन्होंने जो भी कार्टून बनाया वो दुनिया भर में पसंद किया गया।  उनके द्वारा बनाया गया कार्टून मिक्की माउस ने तो प्रसिद्धि की सारी  सीमाएं ही लांघ दी।  डिज्नीलैंड पार्क को दुनिया के सबसे पसंदीदा मनोरंजक स्थलों में से एक माना जाता है।

बताते हैं वाल्ट डिज्नी की दोनों बेतिया जब छोटी थी तब वो उन्हें एक पार्क में घूमने ले गए।  उस दौरान पार्क में मौजूद अन्य बच्चे काफी मस्ती कर रहे थे लेकिन उनकी दोनों बेटिया चुपचाप एक किनारे बैठी हुई थी, क्योंकि उन्हें वहां बोरियत हो रही थी।  यह देखकर वाल्ट के मन में मनोरंजन से भरी एक ऐसी दुनिया बनाने का ख्याल आया जहाँ बच्चों से लेकर बड़े तक आनंद उठा सके।  काफी समय, प्रयास, वक़्त और परिश्रम के बाद उनका सपना आखिरकार डिज्नीलैंड के रूप में साकार हुआ, जिसकी दीवानगी बच्चो से लेकर बड़ों तक में खूब देखी जा सकती है।  उनकी इसी सोच ने डिज्नीलैंड की नीव रखी जिसे वाल्ट डिज्नीलैंड भी कहा जाता है।  डिज्नीलैंड का निर्माण कार्य सं 1954 में शुरू हुआ और 1955 में इसका उद्धघाटन हुआ।  इस पार्क को लेकर लोगो में इस कदर क्रेज था की हज़ारों की संख्या में बिन बुलाए लोग पहुंच गए।  खाने पीने की चीज़े ख़तम हो गयी और कुछ जगह भगदड़ भी हो गयी।  वाल्ट डिज्नी चाहते थे कि पार्क में बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ कुछ सिखाया भी जाए।  इसके लिए पार्क में अलग अलग थीम राखी गयी।  आज दुनिया के अलग अलग देशों में डिज्नीलैंड खुला हुआ है जहाँ बच्चों के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ट्विटर के वैल्यूएशन में भारी कमी, डील के मुकाबले आधी रह गई मार्केट वैल्यू

pahaadconnection

आजम खां को अपनी करनी की सजा मिली’ पूर्व सांसद जया प्रदा

pahaadconnection

कृषि मंत्री बोले : प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड दौरा होगा ऐतिहासिक

pahaadconnection

Leave a Comment