Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsदेश-विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ स्वर्गीय हीराबेन की याद में बाला साहेब गुरूद्वारे में शांति पाठ विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन

नरेंद्र मोदी
Advertisement

नई दिल्ली | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ स्वर्गीय हीराबेन की पुण्य आत्मा की शांति के लिए भाजपा दिल्ली प्रदेश के जंगपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह व आॅल इंडिया केंद्रीय श्रीगुरू सभा की ओर से बाला साहेब गुरूद्वारे में कीर्तन पाठ व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से आॅल इंडिया केंद्रीय श्रीगुरू सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाजपतनगर के युवा पार्षद अर्जुन सिंह मारवाह व भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता स्थानीय निवासी महिलाएं बुजुर्ग व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, और सभी ने संकीर्तन पाठ के माध्यम से पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना, अरदास की व उनके चित्र पर पुष्प चढा़कर उनको श्रृद्धांजलि दी |

Advertisement

 

Advertisement

हमारे संवाददाता से विशेषवार्ता में भाजपा नेता आॅल इंडिया केंद्रीय श्रीगुरू सभा के पदाधिकारी तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि स्वर्गीय हीराबेन जी ने देश को ऐसा सपूत दिया है, जोकि हम सभी देशवासियों के खुशहाली समृद्धि के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और जब से वो देश के प्रधानमंत्री हुए हैं देश का मान सम्मान सदैव ही बढा़ने का कार्य किया है | मोदी जी ने सदैव ही अपनी माँ स्वर्गीय हीराबेन को अपना आदर्श माना और कई बार तो सार्वजनिक सभाओं में भी अपनी माँ के विषय में बताते हुए भाव-विभोर हो गए और उनके आँखों से आशू आ गए गला भर आया यह सब माँ के प्रति एक पुत्र के प्यार को दर्शाता है |

Advertisement

मोदी जी इस देश के लिए जीने वाले राजनेता हम सभी के आदर्श हैं और ईश्वर उनको स्वस्थ रखे दीर्घायु रखे और माँ की पुण्य आत्मा को ईश्वर शांति मोक्ष प्रदान करें इसके लिए हम सभी साथियों की ओर से आज बाला साहेब गुरूद्वारे में संकीर्तन पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया |

Advertisement

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सिख समाज से विशेष स्नेह रहा है यह हम सभी व पूरा देश जानता है इसको देखते हुए
आॅल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सभा के ओर से यह शांति पाठ संकीर्तन पाठ करने का निर्णय लिया गया है |
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को मीडिया के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते है कि आपके हर सुख दुख में हम सभी आपके साथ थे हैं और आगे भी रहेंगे |

Advertisement
Advertisement

Related posts

भले ही आप मेरा सिर काट लें, लेकिन…: महंगाई भत्ते पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

pahaadconnection

इस महीने पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे अमेरिका! चीन से निपटने के तरीकों पर हो सकती है चर्चा, जानें पूरी जानकारी

pahaadconnection

छोटे बच्चो को लेट कर दूध पिलाना पड़ सकता है भारी।

pahaadconnection

Leave a Comment