Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

दून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री पार

Advertisement

देहरादून। प्रदेशभर में भले ही बीते कुछ दिनों से तेज धूप के कारण गर्मी सताने लगी है, लेकिन इस हफ्ते सभी जिलों में मौसम बदलने से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 11 अप्रैल से प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ झोकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान पर नजर डालें तो सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी दून का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन के समय चटक धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी का अहसास हुआ। दिनभर व्यस्त रहने वालीं सड़कें दोपहर के समय खाली-खाली नजर आईं। तापमान में बढ़ोत्तरी का असर सिर्फ मैदानी इलाकों में ही नहीं पहाड़ में भी देखने को मिल रहा है। पंतनगर का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोत्तरी के सथ 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। 2171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुक्तेश्वर का तापमान एक डिग्री से अधिक बढ़ोत्तरी के साथ 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर अपने कम तापमान के लिए जाना जाता है। यहां मई-जून में भी मौसम सुहावना ही रहता है, लेकिन इस साल अप्रैल से ही तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि नई टिहरी के अधिकतम तापमान  में एक डिग्री कमी के साथ 24 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दस अप्रैल तक तापमान में ऐसी ही बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकडा पहुंचा 20 लाख के पार

pahaadconnection

अयोध्या नगरी के कण-कण में बसे हुए हैं श्री राम

pahaadconnection

लग जा गले’ की तनिशा मेहता उर्फ ईशानी कहती हैं, “सबकी दुआओं ने मुझे और ज्यादा मजबूती से वापसी करने की ताकत दी”

pahaadconnection

Leave a Comment